ललितपुर: कस्बा बिरधा में बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
बिरधा में कस्बे की मुख्य सड़क के किनारे रखे हुए बिजली के ट्रांसफार्मर में शुक्रवार सुबह के समय भीषण आग लग गई। जिसके चलते आगजनी की बड़ी दुर्घटना होने की संभावनाएं दिखाई दे रही थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार दोपहर करीबन 12:00 बजे आग पर काबू पा लिया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।