करनाल: असंध में सफीदों मार्ग पर धान की बोरियों से भरा ट्राला पलट गया, रास्ता बंद होने से राहगीर परेशान
Karnal, Karnal | Feb 24, 2025 असंध सफीदों मार्ग पर धान की बोरियों से भरा ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिसमें सड़क बीच में धान की बोरियां बिखर गई। इस हादसे में चालक को चोटे आई है। वही रास्ता बंद होने से राजगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार सांय 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार इस की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।