भरथना: बकेवर NH-19 पर खड़ी मैक्स पिकअप में पीछे से घुसा ऑटो, 6 यात्री घायल, ऑटो चालक की हालत नाज़ुक, जिला अस्पताल रेफर
बकेवर थाना कस्बे के एनएच-19 पर इटावा से सवारियाँ लेकर आ रहा एक ऑटो हीरो एजेंसी के पास बुधवार सुबह की भोर सड़क किनारे पंचर खड़ी मैक्स पिकअप में पीछे से जा घुसा। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो का अगला हिस्सा पूरी तरह पिकअप में फंस गया और उसमें बैठे छह लोग घायल हो गए।हादसे में ऑटो चालक सत्यनारायण गुप्ता पुत्र बाबू राम गुप्ता गम्भीर घायल हो गये।