नौतनवा: भारत नेपाल सीमा पर स्थित डंडा हेड एसएसबी कैंप कार्यालय पर एसएसबी जवानों ने जमकर मनाया होली का पर्व
रंगो के त्यौहार होली के रंग में जहां पूरे देश के लोग रंगे नजर आ रहे हैं। वहीं भारत नेपाल सीमा पर तैनात 66वीं बटालियन के जवानों ने भी आज होली के रंगों से खुद को भिगो लिया। बटालियन हेडक्वार्टर पर आयोजित कार्यक्रम में जवानों ने एक दूसरे के साथ जमकर होली खेली। होली के गीतों और फिल्मी धुनों पर नाचते नचाते जवानों ने सबको प्रेम से मिलजुलकर होली मनाने का संदेश दिए ।