चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र के ईसरदा में बजरी परिवहन को लेकर ग्रामीणों का दूसरे दिन शनिवार को भी आंदोलन जारी है। इस मामले को लेकर तहसीलदार एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे तक लोगों को समझने का प्रयास करते हुए नजर आए। लोगों का कहना है कि ईसरदा से बजरी का परिवहन बंद नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा।