चकराता: लाखामंडल में गुलदार की धमक से बना दहशत का माहौल
रविवार को शाम 4:00 बजेके करीब विकासखंड के लाखामंडल क्षेत्र में इन दिनों गुलदार के कारण दहशत बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से गुलदार आबादी क्षेत्र के आसपास घूम रहा है और पशुओं पर हमला कर रहा है। इसके बावजूद वन विभाग कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। ग्राम प्रधान बीना भट्ट ने बताया कि ग्रामीण लगातार वन विभाग को शिकायत दे रहे हैं।