रामगढ़: वीकेंड पर नैनीताल और आस-पास के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की भीड़ बढ़ी, सड़कों पर जाम की स्थिति
वीकेंड पर नैनीताल और आस पास के पर्यटन स्थलों में एकाएक पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई। यही कारण रहा कि सड़कों पर जाम की स्थिति भी बनने लगी। हालांकि यातायात पुलिस ने संचालन बेहतर बनाया। कैंची धाम में हजारों सैलानी पहुंचे तो वहीं मुक्तेश्वर में भी चहलपहल शुरू हो गई। रविवार को सुबह से ही नैनीताल पहुंचने वाले देश-विदेश के सैलानियों का सिलसिला शुरू हो गया था।