आमेट: चतरपुरा चारभुजा के नव निर्मित मंदिर की हुई प्राण प्रतिष्ठा, यजमानो ने दी यज्ञ मेंआहुतिया
Amet, Rajsamand | Apr 22, 2024 चनरपुरा में चारभुजानाथ के नव निर्मित मंदिर में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन यजमानो की यज्ञ में आहुतियो के साथ समापन हुआ । आज सुबह शुभ मुर्हुत में ध्वजा दण्ड के साथ गजानन्द महाराज, सालकराम, चारभुजानाथ की चतुर्भुज प्रतिमा, हनुमान जी शिव परिवार की स्थापना की गई । इस दौरान सैकड़ो आसपास के भक्तो ने भाग लिया ।