सिसई: कोचा करमटोली में कुएं में डूबने से ग्रामीण की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
Sisai, Gumla | Nov 17, 2025 कोचा करमटोली में कुएं में डूबने के कारण ग्रामीण की हुई मौत, भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए। पूसो थाना प्रभारी जहांगीर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पुसो थाना क्षेत्रांतर्गत कोचा करमटोली,ग्राम घाघरा निवासी दिलीप उम्र करीब 38 वर्ष पिता महेंद्र पाहन की मृत्यु कुएँ में डूबने से हुई है। इनके परिजन द्वारा बताया गया कि काफ़ी दिनों से मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।