कोटखावदा: दूदू कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर हनुमानगढ़ ढाका ने यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले दीपक चौधरी को क्या सम्मानित
दूदू जिला कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को कलेक्टर हनुमान मल ढाका ने दूदू जिले के जेवलिया का बास निवासी दीपक चौधरी द्वारा यूपीएससी परीक्षा में 755 वीं रैंक हासिल कर परीक्षा पास करने पर स्वागत सत्कार किया। इस दौरान कलेक्टर निर्माण में ढाका ने गुलदस्ता भेंट कर दीपक को बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में ग्रामीण में मौजूद रहे।