सुल्तानपुर जिले के चांदा क्षेत्र के स्थानीय रामनगर मे आयोजित श्रीमद भागवत कथा के छठे दिन आज रविवार को शाम 6 बजे व्यास पीठ पर विराजमान भागवताचार्य डॉ मदनमोहन मिश्र महाराज ने रास पंच अध्याय का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि महारास में पांच अध्याय हैं। उनमें गाये जाने वाले पंच गीत भागवत के पंच प्राण हैं जो भी ठाकुरजी के इन पांच गीतों को भाव से गाता है वह भव पार ह