पाकुड़: कन्या पूजन व हवन के साथ नवरात्रि संपन्न, मां दुर्गा की विदाई की तैयारी शुरू #pakur #durga #puja #Navratri
Pakaur, Pakur | Oct 1, 2025 सत्य की विजय और आसुरी शक्तियों के अंत का पर्व महानवरात्रि बुधवार को श्रद्धा-भक्ति के साथ संपन्न हो गया। अंतिम दिन भक्तों ने मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना, कन्या पूजन व हवन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। पूजा-हवन के साथ ही भक्तों ने अपना व्रत तोड़ना शुरू कर दिया है। हालांकि कई श्रद्धालु दशमी तिथि या कलश विसर्जन के बाद ही व्रत खोलेंगे।