झिरन्या: झिरन्या में आकाशी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की दो पत्नियों की मौत
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की झिरन्या तहसील के हेलापाडवा चौकी के अंतर्गत ग्राम रुदा में सोमवार शाम करीब 6:00 बजे एक दुखद घटना घटी। एक ही परिवार की दो महिलाओं, जीकाबाई और सुकमा बाईं, की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई। दोनों महिलाएं एक ही व्यक्ति की पत्नियां थीं। बिजली एक मकान के ऊपर गिरी, जिसमें दो महिलाओं की जान चली गई।।