बिसौली: भटपुरा गांव के पास चलती बाइक बंदर से टकराई, बाइक सवार महिला समेत 2 लोग हुए घायल
Bisauli, Budaun | Nov 19, 2025 भटपुरा गांव के पास चलती बाइक बंदर से टकरा गई जिसमें बाइक सवार महिला और एक व्यक्ति घायल हो गया। वहीं वहां मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस द्वारा वहां मौजूद लोगों ने बुधवार को 9 बजे घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली में भर्ती कराया है जहां उपस्थित डॉक्टर द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।