पनागर: मोहलाझिर रंगमंच में जुआ खेलते 5 जुआरी गिरफ्तार, ₹670 और ताश पत्ते जब्त, मामला दर्ज
पनागर थाना पुलिस को रविवार की शाम 6 बजे के करीब सूचना मिली की कुछ जुआरी मोहलाझिर में ताश पत्तो पर हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है ।सूचना पर मौके पर दबिश देते हुए जुआ खेल रहे संजू,फूलचंद,समीर,उमाशंकर और विजय को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया।जिनके कब्जे से 670 रु और ताश पत्ते जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।