गन्नौर: दातौली-बेगा रोड पर अज्ञात वाहन ने व्यक्ति को कुचला, इलाज के दौरान मौत
दातौली से बेगा रोड पर धर्मा गिरी ढाबा के पास एक अज्ञात वाहन ने देर रात एक व्यक्ति को कुचल दिया। इस हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी ने मामले की शिकायत थाना बड़ी में दी। शिकायत में दातौली गांव के चौकीदार सतबीर सिंह ने बताया कि 1 दिसंबर की रात लगभग 40 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। उसके पैर, सिर, मुंह और कमर पर गंभीर च