उदयपुर जिले के भीण्डर में भगवती लाल तेली का भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के बाद पहली बार नगर में आने पर भव्य स्वागत किया गया। मंगलवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार नगर के भगवती लाल तेली का भारतीय सेना के अग्निवीर योजना के लिए चयन हुआ। इस योजना में प्रशिक्षण पूर्ण होने एवं भारतीय सेना की समस्त प्रक्रिया पूर्ण करके अग्निवीर बनकर भगवती लाल भींडर नगर पहुंचे।