कसौली: गोयला से सुआ सड़क के हालात खराब, ग्रामीणों को टमाटर की करैटे 2 से 3 किलोमीटर उठाकर ले जानी पड़ती है
Kasauli, Solan | Sep 23, 2025 ग्राम पंचायत गोयला के पूर्व प्रधान मोहनलाल भाटिया के घर के ऊपर सड़क खिसकने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सड़क खिसकने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है, खासकर टमाटर की फसल को 1 से 2 किलोमीटर दूर ले जाना पड़ता है।लोक निर्माण विभाग चंडी कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे लोगों को आर्थिक और शारीरिक परेशानी हो रही है। लोगों को टमाटरों की दुलाई के