रानी: बाजार में सुबह होते ही जाम लग जाता है, दिन भर कई बार वाहन चालकों के लिए बनी परेशानी
Rani, Pali | Nov 18, 2025 रानी शहर के प्रताप बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। मुख्य बाजार होने के कारण सुबह से लेकर देर शाम तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थिति यह है कि ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था के अभाव में बाजार में वाहन संचालन पूरी तरह अव्यवस्थित हो चुका है।