आदिवासी हो महासभा द्वारा सोनुआ के प्रखंड के आसनतलिया मैदान में रांसा जोमसुईम सह सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सोनुआ, गोईलकेरा, गुदड़ी समेत अन्य क्षेत्र के आदिवासी हो समाज के हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ आदिवासी रीति रिवाज से ठाकुर बेहंदा, चित्रशन तियू, लक्ष्मण सामड संयुक्त रूप से अकड़ा का प