हरिद्वार: जापानी संत ताका युकी होशी को महामंडलेश्वर बनाया गया, निरंजन अखाड़े में कराया गया पट्टाभिषेक
हरिद्वार के निरंजनी अखाड़े में जापान के संत को महामंडलेश्वर की उपाधि दी है। शुक्रवार को हरिद्वार स्थित निरंजनी अखाड़े में संत का पट्टाभिषेक कराया गया। पट्टाभिषेक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधु संत मौजूद रहे। जापान के टोक्यो में जन्मे 41 वर्षीय ताकायुकी होशी महामंडलेश्वर बनने के बाद बाला कुंभ मुनि पूरी बन गए है। संत के साथ उनके शिष्य भी पट्टाभिषेक किया।