खागा: हसनपुर कसार में विधवा महिला के घर में लगी आग, 22 नवम्बर को बेटी की शादी, नगदी सहित दहेज का सामान जलकर खाक
Khaga, Fatehpur | Nov 19, 2025 फ़तेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष के हसनपुर कसार गांव में शॉर्ट सर्किट से शादी वाले घर मे आग लग गई। आग लगने से लाखो का नुकसान हो गया। बताया जा रहा है कि 22 नवंबर को रामा देवी की पुत्री की शादी के लिए देने वाले दहेज के समान रखा था जहां शार्ट सर्किट से आग लग गई। कमरे से धुंआ उठता देख हड़कंप मचा रहा। इस घटना के बाद विधवा महिला का हाल बेहाल रहा।