खेड़ी जालब: सिविल अस्पताल में डॉक्टर व स्टाफ के साथ मारपीट करने वाला पांचवा आरोपी को पुलिस ने बोगा राम कॉलोनी से किया गिरफ्तार।
शहर थाना हांसी पुलिस ने सिविल अस्पताल में डॉक्टर व स्टाफ के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले पाचंवे आरोपी को बोगा राम कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रवि प्रकाश पुत्र मन्जीत वासी बोगा राम कॉलोनी हांसी जिला हिसार का रहने वाला है । पुलिस ने आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है ।