कोईलवर: पचैना में महायज्ञ के तीसरे दिन जीयर स्वामी जी ने ब्रह्म तत्व, मोक्षदा एकादशी और पतिव्रता नारी के महत्व को बताया
कोईलवर प्रखंड के राजपूतान पचैना गांव में आयोजित श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के तीसरे दिन आयोजित सुबह की आरती और शाम के 5:00 कथा के क्रम में श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज ने मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती के महत्व बताते हुए कहां की सनातन परंपरा का मूल संदेश है ब्रह्म तत्व एक है। उसमें कोई भेद नहीं होता।