जोधपुर के CHB 21 सेक्टर मे रहवाससीय इलाके में सब्जी मंडी के पास दारू की दुकान पर झगड़ा का वाइरल वीडियो गुरुवार दोपहर 1बजे सामने आया है।वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दारू की दुकान पर युवक आपस में झगड़ रहे हैं तो वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि शराब की दुकान पर आए दिन लोग झगड़ते हैं। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच मे जुटी हैं।