श्रीनगर-चम्पानगर मुख्य मार्ग के चरैयारहिका के समीप शुक्रवार को पांच बजे शाम में बाईक सवार एक युवक अनियंत्रित होकर सड़क मार्ग पर गिरकर घायल हो गया। स्थानीय लोंगो ने बताया कि शाम में चम्पानगर के तरफ से श्रीनगर निवासी एक युवक तेज रफ्तार में श्रीनगर की ओर जा रहा था। रास्ते में चरैयारहिका के समीप युवक अनियंत्रित होकर सड़क मार्ग पर गिरकर घायल हो गया।