सुपौल: चैन सिंह पट्टी के पास सिटी रिक्शा अनियंत्रित होने से महिला व पुरुष घायल, अस्पताल में भर्ती
Supaul, Supaul | Nov 24, 2025 सदर सुपौल प्रखंड अंतर्गत चैन सिंह पट्टी के समीप सिटी रिक्शा अनियंत्रित होने से एक महिला एक आदमी जख्मी इलाज रात आपको बता दे कि आज शाम समय करीब 5:00 बजे सुपौल से सिटी रिक्शा सिसौनी जा रहा था जिसको चैन सिंह पट्टी के समीप पत्थर से टकराने से रिक्शा अनियंत्रित हो गया जिसमें बैठे सवारी को चोट लग गया जिसका इलाज चल रहा है सदर अस्पताल सुपौल मे