चिरौंजी गुठली के समर्थन मूल्य में वृद्धि होने से गरियाबंद जिले के संग्राहकों में खुशी
चिरौंजी गुठली संग्रहण सीजन 2024 अंतर्गत गरियाबंद वनमंडल को कुल 6000 क्विंटल संग्रहण का लक्ष्य शासन से प्राप्त हुआ है । संग्रहण लक्ष्य प्राप्ति हेतु वनमंडल के द्वारा पूरे जिले में 30 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के माध्यम से संग्रहण केन्द्र स्थापित किया गया है । पूर्व में चिरौंजी गुठली की दर ग्रेड-1 का दर 126 रूपये एवं ग्रेड-2 का दर 115 रूपये प्रति किग्रा।