परवाणू पुलिस थाना की भोजनगर चौकी में मोटर साइकिल सवार पेराफीट से टकराकर हुआ घायल l
रविवार परवाणू पुलिस थाना की भोजनगर चौकी में एक मोटर साइकिल के चालक की लापरवाही और तेज रफ्तारी के कारण पैराफिट से टकराकर घायल होने का मामला दर्ज हुआ है l उक्त युवक आदित्य शर्मा जिला सिरमौर निवासी जब सिरमौर से वापिस सोलन की ओर आते हुए रास्ते में मोटर साइकिल पर से नियंत्रण खोने से पैराफिट से टकराकर घायल हो गया l पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी l