कोटकासिम: कोटकासिम गांव गुरगचका के पास बघेरी मोड पर शुक्रवार को करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई
मिली जानकारी के अनुसार बघेरी मोड पर एक पिकअप गाड़ी सामान लेकर बघेरी जा रहा था ,सामान ढीला होने के कारण गाड़ी को साइड में लगाकर ऊपर रखें जाल को सही करने के लिए गाड़ी के ऊपर चढ़कर सामान को बांधते समय सालखार 11 केवी लाइन के संपर्क में आने से करन्ट लग गया , जिस व्यक्ति की मौत हो गई