जबलपुर: शहर के पवित्र गौरी घाट पर कपड़े धोते और नहाते दिखे लोग, नदी की स्वच्छता को खतरा, वीडियो वायरल!
जबलपुर की पवित्र नर्मदा नदी के गौरी घाट पर इन दिनों कई लोग कड़ाके की ठंड में भी घाट पर कपड़े धोते और साबुन लगाकर नहाते हुए नजर आ रहे हैं। जिसका एक वीडियो सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, धार्मिक महत्व वाले इस घाट पर इस तरह की लापरवाही लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे नदी की स्वच्छता को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है।