खैरथल शहर के मध्य स्थित मुख्य रेल फाटक संख्या 93 पर सोमवार सुबह करीब 11:15 बजे सरसों की बोरियों से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर का हुक टूट गया ,गनीमत यह रही की ट्राली का अगला हिस्सा अप डाउन पटरियों के बीच फंस गया, रेल फाटक पर हुए अवरोध की सूचना गेट मैन ने स्टेशन मास्टर को दी,वही अलवर की ओर से आ रही भुज -बरेली ट्रेन को करीब आधा घंटा खैरथल स्टेशन पर रोकना पड़ा