कोटकासिम: हरसोली खैरथल में रेलवे फाटक के बीचों-बीच फंसी ओवरलोड ट्राली, भुज-बरेली जाने वाली ट्रेन को करीब आधा घंटा रोकना पड़ा
Kotkasim, Alwar | May 14, 2024 खैरथल शहर के मध्य स्थित मुख्य रेल फाटक संख्या 93 पर सोमवार सुबह करीब 11:15 बजे सरसों की बोरियों से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर का हुक टूट गया ,गनीमत यह रही की ट्राली का अगला हिस्सा अप डाउन पटरियों के बीच फंस गया, रेल फाटक पर हुए अवरोध की सूचना गेट मैन ने स्टेशन मास्टर को दी,वही अलवर की ओर से आ रही भुज -बरेली ट्रेन को करीब आधा घंटा खैरथल स्टेशन पर रोकना पड़ा