इटवा: इटवा अल्फारूक इंटर कॉलेज के पास बाइक की टक्कर में लेखपाल घायल, इटवा सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर
इटवा अल्फारूक इंटर कॉलेज के पास शनिवार दोपहर 3 बजे एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रहे लेखपाल को टक्कर मार दी। हादसे में लेखपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। इटवा सीएचसी से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल लेखपाल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। घायल लेखपाल का नाम अरविन्द प्रभाकर उम्र 38 वर्ष है। घायल लेखपाल की तैनाती इटवा तहसील में है।