रोहट: रोहट के खुटानी गांव स्थित भीलों की ढाणी में बाड़े में आग लगने से 30 भेड़-बकरियां जलकर मरी, एक मकान भी हुआ राख
Rohat, Pali | Jun 10, 2025 रोहट उपखण्ड क्षेत्र खुटानी गाँव भीलों की ढाणी में आग लगने से 30 अधिक भेड़ बकरिया हीराराम भील की 30 बकरिया थी जो आग लगने के कारण जल गई, वहीं गोरखराम का मकान भी जल गया।सामजिक कार्यकर्ता दीपक बामनिया को जैसे ही सुचना मिली मोके पर पहुचे sdm समेत अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।