आयशर स्कूल परवाणू में ई पी एल सीजन 5 क्रिकेट ट्रायल का आयोजन l
रविवार को आयशर स्कूल परवाणू प्रांगण में ई पी एल सीजन 5 क्रिकेट के लिए खिलाड़ियों के चयन और बोली का आयोजन किया गया l उक्त ट्रायल में विभिन्न स्कूलों के 90 से अधिक छात्र और छात्राए इसमें शामिल हुई l इस मौके पर सीजन 5 के लिए 6 टीमों का चयन किया गया l उक्त टीमों में आयशर रॉयल चैलेंजर्स, आयशर सुपर किंग्स, आयशर सुपर ज्यांट्स,थंडर्स,आयशर, वारियर्स, टाइटन शामिल हैl