नौतनवा: हरदीडाली में पराली जलाने वाले दो किसानों को जारी किया गया नोटिस
शनिवार को 4 बजे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदीडाली मे पराली जलाने वाले किसानों को पुलिस बल राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर नोटिस दिया है।चौकी प्रभारी विजय द्विवेदी ने बताया कि हल्का लेखपाल राहुल शर्मा और पुलिस टीम को सूचना मिली कि हरदीडाली सिवान में कुछ किसानों ने खेत में पराली जला दी है मौके पर टीम पहुंची तो अमृतलाल, महेश प्रसाद सहित दो किसानों को नोटिस