शामली: साइबर सेवा केंद्र शामली ने गलती से ट्रांसफर हुई ₹15 हजार की धनराशि को वापस कराया, शिकायतकर्ता ने जताया आभार
Shamli, Shamli | Nov 18, 2025 मंगलवार की शाम 5 बजे मिली जानकारी के मुताबिक शामली के नौकुआ रोड़ घेर बुखारी निवासी मोहम्मद असलम ने 18 अगस्त को गलती से खाते से किसी अन्य खाते में ₹15 हजार की रकम ट्रांसफर होने की शिकायत की थी। मामले में साइबर सेवा केंद्र शामली ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शत प्रतिशत धनराशि को शिकायकर्ता के खाते में वापस करा दिया है। पुलिस का आभार व्यक्त किया गया है।