देहरादून: देहरादून वासी हो जाएं सावधान! शहर के अंदर से गुजरेंगे डंपर, खुद करें अपना बचाव, जानें पूरी खबर
देहरादून शहर के अंदर यातायात के दबाव के बीच यातायात पुलिस ने 10 डंपरों को शहर के अंदर से गुजरने की अनुमति दे दी है। यह खनन डंपर शहर के अंदर से प्रतिबंधित समय में गुजरेंगे। 30 जून तक 10 डंपर नियमित रूप से शहर के भीतर खनन डंपर चलेंगे। हरिद्वार रोड स्थित पुराने रोडवेज वर्कशाप में ग्रीन बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है।