पुखरी: कार्तिकेय मंदिर कुगती के कपाट खोलने को लेकर, अतिरिक्त कार्यभार एडीएम को सोंपा ज्ञापन
Pukhri, Chamba | Apr 8, 2024 जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के कार्तिकेय मंदिर कुगती के कपाट खोलने को लेकर युवक मंडल की ओर से ज्ञापन सोंपा गया। इस दौरान युवक मंडल के लोगों का कहना है कि 13 अप्रैल को मंदिर के कपाट खोले जाने हैं।और प्रशासन से अपील है कि उसे दिन कानून व्यवस्था सही ढंग से बनाए रखें। क्योंकि उसे दिन बाहरी प्रदेशों से बहुत सारे श्रद्धालु मंदिर आते हैं। ऐसे में कोई