शाहबाद: जटपुरा स्कूल के पास तेज रफ्तार बाइक फिसलने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
शाहाबाद कोतवाली के एगमा मार्ग पर एक तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर फिसल गई जिससे बाइक पर सवार एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हसनापुर निवासी शोभित पुत्र कमलेश अपने साथी उमेश पुत्र कल्लू तथा रामशरण निवासी हथौड़ा के साथ बाइक से घर जा रहा था तभी दुर्घटना हुई।