कालापीपल: ग्राम निपानिया देव में पुलिया क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण परेशान,बारिश में ग्रामीणों के लिए मुसीबत #jansamasya
कालापीपल अरनिया कला रोड़ पर ग्राम निपानिया देव में गांव में जाने वाले मुख्य मार्ग पर बनी पुलिया पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। पुलिया टूटने से 4 पहिया वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं,कई बार यह वाहन पलटी मार चुके हैं।बावजूद ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इस पुलिया का निर्माण किया जाए।