गुना नगर: बूढ़े बालाजी मुक्तिधाम की स्थिति खराब, शराबियों का अड्डा बना, अंतिम संस्कार के दौरान पानी की पाउच से काम चल रहा है
गुना में बूढ़े बालाजी मुक्तिधाम की हालत इन दिनों खराब है। शराबियों का अड्डा बन गया है। बोतलो की ढेर लगे है। गुना नगर पालिका में कांग्रेस से नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ट ने 3 मई को बताया, 3 मई को एक अंतिम संस्कार में जाना हुआ। पानी नहीं है, लोग पानी पाउच से अंतिम क्रियाओं को संपन्न कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने गुना नगर पालिका प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए।