मंगलवार की सुबह 11 बजे दो किशोर के शव का पोस्टमार्टम कराने परिजन सदर अस्पताल पहुंचे थे। सड़क हादसे में दोनों किशोर की मौत हुई थी। घटना के बारे में मृतक रितेश कुमार और किशन कुमार के परिजन ने बताया कि 6 लोग एक कार में सवार होकर बारात जाने के लिए निकले थे और इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिसमें रितेश की मौके पर ही मौत हो गई।