तिलौथू: बसडीहाँ में जबरन धान कटाई का वीडियो वायरल, महिला ने दिखाई हिम्मत
अमझोर थाना क्षेत्र के बसडीहाँ गांव में ज़मीन पर जबरन हार्वेस्टर चलाकर धान काटने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़िता रागनी देवी, जो बसडीहाँ गांव के फौजी श्यामसुंदर प्रकाश की पत्नी हैं, ने मौके पर पहुँचकर इसका विरोध किया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। महिला की हिम्मत के चलते दबंग मौके से हार्वेस्टर लेकर फरार हो गए