गड़हनी: कुरकुरी पैक्स ने धान लेना शुरू किया, डीसीओ ने किया उद्घाटन
प्रखंड के कुरकुरी पैक्स ने धान लेना शुरू कर दिया है। धान क्रय केंद्र का उद्घाटन जिला सहकारिता पदाधिकारी लवली सिंह ने फीता काट कर की। पैक्स अध्यक्ष ने लवली सिंह को सॉल देकर सम्मानित किया। लवली सिंह ने कहा कि ईमानदारी पूर्वक लक्ष्य पूरा करना होगा। रविवार शाम तक दो दिनों में 60 क्विंटल धान मात्र एक किसान से किया गया है ।