नरपतगंज: नरपतगंज के बबुआन में लगी भीषण आग, घर सहित 10 लाख की संपत्ति जलकर हुई राख
घूरना थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात बबुआन पंचायत के वार्ड-तीन में अग्निकांड की बड़ी घटना सामने आई है। रामवृक्ष मेहता, रामानंद मेहता, राजाराम मेहता और रवि शर्मा के घर में अचानक आग लगने से चारों आवासीय घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग की भयावह लपटों ने घर में रखे अनाज, कपड़े, जेवरात और नगद रुपये तक को नहीं छोड़ा। पीड़ितों के अनुसार इस अग्निकांड से लगभग दस लाख