थानेसर: कुरुक्षेत्र-पिहोवा रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 बाइक सवार दोस्तों की मौत
कुरुक्षेत्र में पिहोवा-कुरुक्षेत्र रोड पर मुकीमपुरा गांव के पास बाइक सवार 2 दोस्तों को किसी वाहन ने कुचल दिया है। इससे उन दोनों की मौके पर ही मौत गई है। दोनों बाइक पर पिहोवा से कुरुक्षेत्र जा रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।मृतक की पहचान आलोक कुमार निवासी मोहनपुर और दूसरा गोलू निवासी पिहोवा है।