आमेट: आमेट नगर में राजीविका मिशन द्वारा निकाली गई स्वीप रैली, लोकसभा चुनाव में मतदान करने की मतदाताओं से की अपील
Amet, Rajsamand | Apr 13, 2024 ब्लॉक के राजीविका मिशन के समस्त कार्यकताओ द्वारा न्यूनतम मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोकसभा चुनाव हेतु स्वीप रैली का आयोजन किया गया। रैली मा. विद्यालय से रवाना होकर नगर भ्रमण कर बस स्टेण्ड पहुची जहां मानव श्रृंखला बनाई गई । आम लोगो से मतदान करने के नारे लगाए । इस दौरान सभी महिलाऔ को शपथ दिलाई गई 200 महिलाओ ने रैली में भाग लिया ।