लालगंज: गहिला मतवार गांव में खेत की जुताई करते समय युवक बिजली के करंट की चपेट में आया, मौत के बाद शव भेजा गया पीएम हाउस
हलिया थाना के गहिला मतवार गांव में ट्रैक्टर से खेत की जुताई करते समय मंगलवार दोपहर करीब 12:00 बजे एक व्यक्ति की बिजली की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 28 वर्षीय फुलेस एक व्यक्ति का बटाई पर खेत लेकर खेती कर रहा था। खेत में गिरे 11000 वोल्टेज के तार को लाठी से हटा रहा था कि यह हादसा हो गया।