रिवील गंज थाना क्षेत्र के अजमेर गंज स्थित सिद्धेश्वर धाम शिव मंदिर से शनिवार की रात चोरी गए सामान को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार की शाम करीब 5:00 बजे जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रिवील गंज थाना क्षेत्र के इनइ गांव निवासी रमाशंकर सिंह के पुत्र जितेंद्र सिंह के रूप में हुई ।